[ad_1]
अल कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन अभी जिंदा है और आतंकी संगठन का नेतृत्व कर रहा है. द मिरर ने खुफिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी दी है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमजा अपने भाई अब्दुल्ला बिन लादेन के साथ अफगानिस्तान में छिपकर अलकायदा को चला रहा है.
तालिबान विरोधी सैन्य गठबंधन, नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट (NMF) ने भी हमजा और उसके सहयोगियों के ऑपरेश पर रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमजा 450 स्नाइपर्स की सुरक्षा में उत्तरी अफगानिस्तान में छिपा हुआ है.
NMF ने अपनी रिपोर्ट में चेताया है कि 2021 में काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद कई आतंकी संगठनों ने इसे ट्रेनिंग सेंटर बना लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हमजा बिन लादेन को दारा अब्दुल्ला खेल जिले (पंजशीर में) लाया गया है, जहां 450 अरब और पाकिस्तानी उसकी रक्षा कर रहे हैं.
NMF ने अपनी रिपोर्ट में कहा, हमजा के आदेश पर अल कायदा फिर से संगठित हो रहा है और वेस्टर्न टारगेट पर हमलों की तैयारी में जुट गया है. एनएमएफ रिपोर्ट में उन दावों का भी खंडन किया गया, जिनमें कहा गया था कि हमजा 2019 में अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया था. हमजा की मौत की खबर उस वक्त आई थी, जब उसके अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों में हमलों की धमकी भरे वीडियो और ऑडियो सामने आए थे.
बताया जा रहा है कि हमजा अयमान अल-जवाहिरी के साथ मिलकर काम कर रहा था, अल जवाहिरी ओसामा की मौत के बाद अल कायदा का कामकाज संभाल रहा था. ओसामा बिन लादेन को अमेरिका की स्पेशल फोर्स ने 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था. ओसामा बिन लादेन 2011 में अमेरिका में हुए हमलों
[ad_2]
Source link