राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र – बाल विकास परियोजना चोपन के तहत विकास खंड सभागार में 13 सितम्बर 2024 को पोषण माह के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमेंआडवाणी मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख चोपन श्रीमती लीला गोंड ,भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी के मण्डल मंत्री धनंजय शुक्ल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकाश अधिकारी ( कृषि) पंकज कुमार यादव ने किया गोष्ठी में विकास से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की गई जिसके संबंध में बाल विकास परियोजना अधिकारी रामचंद्र सरोज के द्वारा विभागीय उपलब्धियों को साझा किया गया। इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने पोषण माह के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही कुपोषण मुक्त कराये जाने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री संजीव गोंड के द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कराने के साथ पोषण किट वितरित किया गया । कार्यक्रम के अन्त में पोषण के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।