[ad_1]
सदर एसडीओ शैलेश कुमार के आवास एवं कार्यालय पर जमीन घोटाले के संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापेमारी की। बताया जाता है कि इस दौरान जांच टीम को एक डायरी भी मिली है। इसमें कुछ लेनदेन का भी जिक्र है। कई बड़े लोगों के नाम सामने आ सकते है।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को सदर एसडीओ शैलेश कुमार के आवास एवं कार्यालय पर छापेमारी की थी। बताया जाता है कि इस दौरान जांच टीम को एक डायरी भी मिली है। इसमें कुछ लेनदेन का भी जिक्र है। इससे प्रशासन के कई अधिकारियों, ऑफिस के कई कर्मियों, अंचल अधिकारियों और जमीन दलालों के होश उड़े हुए हैं। सदर एसडीओ 11 मोबाइल का प्रयोग करते थे।
एसीबी को सदर एसडीओ के पास 11 मोबाइल मिले हैं। इसमें 22 सिम के उपयोग किए जाने की पुष्टि हुई है। एसीपी की टीम कॉल डिटेल रिपोर्ट खंगाल रही है। इसी बात को लेकर जमीन दलालों से लेकर पदाधिकारी में सनसनी फैल गई है। गुरुवार को एसीबी की सर्च अभियान की चर्चा चौक चौराहों से लेकर कचहरी और बार एसोसिएशन मे होती रही। लोग कहते रहे कि एसडीओ साहब थे या धन कुबेर।
इधर एसीबी ने बयान जारी कर कहा है कि तलाशी के दौरान सदर एसडीओ शैलेश कुमार के आवास से बरामद जमीन संबंधित 11 डीड मिले है। जबकि तीन लाख अन्ठानवे हजार छह सौ बासठ रूपया नगद बरामद किया गया है। आवास से मोबाइल 11 मोबाइल, दो लेपटॉप 02 एक टैब बरामद किया गया है।
न्यायालय से तलाशी वारंट मिलने के बाद हुई कार्रवाई
सरकार से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को अग्रतर अनुसंधान करने का आदेश प्राप्त होने पर संबंधित न्यायालय को सूचित करते हुए इस कांड का अग्रेतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। अनुसंधान के क्रम में मनोज कुमार, शैलेश कुमार, तत्कालीन अंचलाधिकारी, बड़गाई, जिला रांची के विरूद्ध साक्ष्य पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। अधिक साक्ष्य एकत्रित करने के उद्देश्य से न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त कर छापेमारी की गई है। पदाधिकारियों के पदस्थापन कार्यालय, एवं निवास स्थान रांची, हजारीबाग, चाईबासा, गिरिडीह मे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की गठित विभिन्न टीम तलाशी के अलावा अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। तलाशी की कार्रवाई बुधवार की देर शाम तक जारी रही थी। जमीन घोटाले को लेकर एसीबी की टीम राजधानी रांची, गिरिडीह, हजारीबाग में छापेमारी की थी। कार्रवाई में 58 से अधिक पदाधिकारी शामिल थे। एसडीओ शैलेश कुमार को बुधवार की शाम अपने साथ लेकर टीम रांची चली गई थी।
आवास का दरवाजा नहीं खोले जाने पर भड़क गई थी जांच टीम
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह 6 बजे एसीबी की टीम ने एसडीओ शैलेश कुमार के आवास पर दस्तक दी। टीम के लोगों ने पहले दरवाजा खटखटाया तो गार्ड ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया। इसके बाद टीम में शामिल लोग भड़क गए थे। ऐसे में एसीबी की टीम के कुछ लोग गेट फांद गए। एसडीओ शैलेश कुमार स्थिति को भापकर बेडरूम में जा छिपे। अधिकारियों ने कहा कि हम लोग कोर्ट के परमिशन से आए हैं और अगर आप बाहर नहीं निकालेंगे तो दरवाजा तोड़ देंगे। इसके बाद शैलेश कुमार बाहर आए।
[ad_2]
Source link