[ad_1]
हरियाणा के हिसार जिला में सीआईए ने 19 जून 2024 को हांसी रोड बरवाला से एटीएम POS स्वैप मशीन और 12 एटीएम कार्ड बरामदगी मामले में दूसरे आरोपी किसान कॉलोनी बरवाला निवासी सोनू को गिरफ्तार किया गया है। महिला और बाइक छोड़ हुआ था फरार जांच अधिकारी वेद पाल ने बताया कि पुलिस टीम ने 19 जून को गश्त के दौरान सूचना के आधार पर हांसी रोड बरवाला रजवाहा से सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल सवार महिला को गिरफ्तार कर एक एटीएम POS स्वैप मशीन और अलग अलग बैंक के 12 एटीएम कार्ड बरामद किए थे। मोटरसाइकिल पर महिला का बेटा उपरोक्त आरोपी सोनू भी सवार था, जो पुलिस टीम को देख उक्त महिला और मोटरसाइकिल को मौके पर छोड़ कर भाग गया था। आरोपी से गहन पूछताछ जारी पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सोनू अपनी मां उक्त महिला संग आम लोगों के साथ छल से एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम POS स्वैप मशीन से रुपए चुराने की तैयारी में थे। पुलिस ने मौके पर बरामद एटीएम POS स्वैप मशीन और 12 एटीएम कार्ड को कब्जा पुलिस लेकर उक्त महिला और आरोपी सोनू के खिलाफ थाना बरवाला में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर महिला को गिरफ्तार किया गया और अब सोनू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सोनू से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
[ad_2]
Source link