[ad_1]
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बर्फबारी और चट्टानों के खिसकने से 25 से अधिक श्रमिक फंस गए। ये श्रमिक बीएसएनएल टावर और सेना की चौकी के निर्माण में लगे थे। चितकुल से लगभग 25 किलोमीटर दूर डुमटी में…
शिमला/रामपुर, एजेंसी। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में लाल ढाक के पास गुरुवार को बर्फबारी और चट्टानों के खिसकने से बीएसएनएल टावर लगाने और सेना की चौकी के निर्माण में लगे दो दर्जन से अधिक श्रमिक फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि नागदुम और धरनीथल में बीएसएनएल टावर लगाने का काम चल रहा था, जबकि नागदुम में सेना की चौकी का निर्माण हो रहा था। भारी बर्फबारी और ठंड बढ़ने के कारण श्रमिक लौटने लगे थे। हालांकि, चितकुल से करीब 25 किलोमीटर दूर डुमटी में एक बड़ी चट्टान के खिसकने के कारण उनके लौटने का रास्ता अवरुद्ध हो गया। इससे वे फंस गए।
ठेकेदार नोरबू छोरियां के एक कर्मचारी गोबिंद राम ने कहा, जिला प्रशासन ने बताया है कि मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद भारी मशीनरी मौके पर भेज दी गई और बर्फबारी रुकने के बाद सड़क खोल दी जाएगी।
[ad_2]
Source link