[ad_1]
स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत की कामना के साथ “हेल्थ ऑफ इंदौर” अभियान के अंतर्गत 2.50 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए है। सांसद शंकर लालवानी के नेतृत्व में संचालित इस आयोजन के अंतर्गत इंदौर में 50,000 से अधिक व्यक्तियों के फ्री ब्लड टेस्ट करने की योजना बनाई गई
.
ट्रस्ट के अध्यक्ष पुरुषोत्तमदास पसारी के निर्देशन में श्री आर के डागा माहेश्वरी एकेडमी, श्री माहेश्वरी स्कूल एवं श्री आरपीएल माहेश्वरी कॉलेज के पदाधिकारी, टीचर्स एवं स्टाफ के ने शिविर संचालन की व्यवस्थाएं की। सांसद शंकर लालवानी ने कहा – इंदौर का यह शिविर मील का पत्थर साबित होगा। इस आयोजन को प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू करने के प्रयास किया जा रहे हैं। दीप प्रज्वलन के बाद सांसद का स्वागत पंकज सोनी, देवेंद्र बाहेती, सत्यनारायण मंत्री, मनीष बिसानी, प्रहलाद मोदानी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन मनीष बिसानी ने किया एवं आभार संजय जटाले ने माना।
ट्रस्ट के सचिव भरत सारडा, प्रिंसिपल डॉ. राजीव झालानी, प्राचार्या रश्मी उपाध्याय एवं प्रतिभा कानूनगो ने अनुरोध किया कि यदि आप ने अभी तक इस सुविधा का लाभ नहीं उठाया है तो 13 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक आप स्वयं एवं परिजनों के प्रीवेंटिव हेल्थ केयर टेस्ट जरूर करवाएं। इन शिविरों में रक्त की विभिन्न जांच कर व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति देखी जायेगी, जो पूर्णतः निशुल्क होगी।
[ad_2]
Source link