[ad_1]
मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को शादी के चार माह बाद यह कहते हुए छोड़ दिया कि उसकी पत्नी काली है और अब वह उसके साथ नहीं रह सकता। पति के साथ रहने से इनकार के बाद पीड़िता अपने परिवार के साथ छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंची और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
मामला छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के टटम गांव का है। यहां रहने वाली पूजा अहिरवार की शादी 4 माह पहले मनकारी गांव में रहने वाले रोहित अहिरवार के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। पूजा अहिरवार का कहना है कि शादी में उनके पिता ने हैसियत से ज्यादा दान-दहेज देते हुए सात लाख की शादी की थी।
पीड़िता ने बताया कि उनके पिता ने दहेज में नगदी के अलावा एक लाख रुपए की बाइक भी दी थी। पीड़िता पूजा अहिरवार का कहना है कि शादी के कुछ दिनो तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद रोहित उसके चहरे के रंग को लेकर लगातार ताने मारने लगा। यह कहते हुए उसने महिला के साथ रहने से मना कर दिया कि वह काली है और अब वह उसके साथ नहीं रह सकता।
पीड़िता का कहना है कि उसके माता-पिता ने रिश्तेदारों और समाज के अन्य लोगों को जोड़कर एक सामाजिक पंचायत बुलाई थी। इस पंचायत में रोहित आया और उसे कला कहते हुए उसके साथ मारपीट करते हुए वहीं छोड़कर चला गया। इस मामले पर पूजा की मां गीता अहिरवार का कहना है जब उसने अपनी बेटी के साथ हो रही मारपीट का विरोध किया तो उसके साथ उसके दामाद रोहित ने डंडे से मारपीट कर दी जिससे उसके सिर और आंख में चोटें आई है।
इस मामले पर महाराजपुर थाना प्रभारी सुरभि शर्मा का कहना है कि परिवार के लोग थाने में आए थे। उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां के साथ हुई मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है अगर लड़की एफआईआर दर्ज कराना चाहती है थाने आ सकती है।
[ad_2]
Source link