[ad_1]
तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा 2.80 लाख रुपए के डोडा चूरा से भरा एक ट्रक जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 2.80 लाख रुपए के डोडा चूरा से भरा एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक से 87 किलो से ज्यादा डोडा चूरा बरामद किया है। जिसे तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ड्राइवर समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्टोन पाउडर औ
.
एसपी मोनिका सेन ने बताया की अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी समेत पुलिस टीम की ओर से राजस्थान गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी गई। उदयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक को रुकवाया। ड्राइवर राजेंद्र सिंह (20) पुत्र शंकर सिंह सिसोदिया, निवासी जसपुरा पुलिस थाना डबोक जिला उदयपुर और साथी ओंकारलाल (26) पुत्र शंकरलाल गाडरी निवासी मोगाजी का खेड़ा पुलिस थाना भिंडर उदयपुर बताया। पूछताछ में दोनों ने स्टोन पाउडर और एल्यूमीनियम वेस्ट भरा होना बताया। संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। इस दौरान स्टोन पाउडर और वेस्ट की आड़ में नीचे की तरफ कट्टो में डोडा चूरा भरा हुआ मिला।
दोनों ही आरोपी अवैध रूप से गुजरात में नशे की तस्करी कर रहे थे। इस पर पुलिस ने ड्राइवर रहे राजेंद्र सिंह और साथ ओंकारलाल को गिरफ्तार कर लिया। डोडा चूरा का वजन करने पर 87 किलो 480 ग्राम मिला। जिसकी बाजार कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link