[ad_1]
झारखंड विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर भाजपा ने सभी 81 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को रायशुमारी कराई। प्रत्येक विधानसभा सीट पर औसतन 200-250 लोग रायशुमारी की वोटिंग में शामिल हुए। हजारीबाग और गिरिडीह में रायशुमारी के दौरान मामूली विवाद भी हुआ। भाजपा ने उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के अधीन आने वाले मंडल अध्यक्ष, महामंत्री व पूरी कार्यसमिति, मंडल के पूर्व अध्यक्ष, शक्ति केंद्रों के प्रभारी व संयोजक, जिला के पदाधिकारी व जिला कार्यसमिति सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के संयोजक व सह संयोजक को वोटर के तौर पर शामिल किया गया था। सभी विस क्षेत्रों में गुप्त मतदान के जरिए तीन-तीन नामों को वरीयता के हिसाब से लिखकर मतदान पेटी में वोटरों ने डाला।
देखने को मिली जबरदस्त गहमागहमी
रायशुमारी के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में जबरदस्त गहमागहमी रही। प्रदेश कार्यालय के द्वारा पार्टी के सांसदों, विधायकों व पदाधिकारियों को प्रत्येक विधानसभा में वोटिंग के लिए संयोजक बनाकर भेजा गया था। प्रत्येक विधानसभा में दो-दो संयोजकों की टीम ने वोटिंग कराई। वोटिंग के बाद मतदान पेटियों को सील कर प्रदेश मुख्यालय में जमा कराया जाएगा। इसके बाद मुख्यालय के स्तर पर विधानसभा वार उम्मीदवारों के नाम की गिनती की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, रायशुमारी में विधानसभावार तीन वैसे नामों पर विचार किया जाएगा, जिन्हें सर्वाधिक वोटरों ने पसंद किया है।
भाजपा की चुनावी रणनीति पर दिल्ली में मंथन
झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान व असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने राष्ट्रीय नेताओं के साथ बैठक की। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ नेताओं की बुधवार की रात बैठक हुई। बैठक में झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालात के साथ-साथ एनडीए के घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। झारखंड में भाजपा के द्वारा उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया व सांगठनिक विषयों की जानकारी भी राष्ट्रीय महामंत्री को दी गई।
[ad_2]
Source link