[ad_1]
श्री दाधीच समाज सेवा समिति जयपुर महानगर और श्री दाधीच समाज सेवा समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में त्यागमूर्ति महर्षि दधीचि की जयंती बुधवार को धूमधाम से आयोजित की गई। प्रचार मंत्री सुधीश कुमार दाधीच और अध्यक्ष विष्णुदत्त दाधीच चकवाड़ा ने बताया कि का
.
कार्यक्रमों की श्रृंखलाओं में सबसे पहले सुबह 7:30 बजे देवार्चन के साथ पार्थिव शिवलिंग का पूजन और अभिषेक प्रारंभ हुआ। उसके बाद सुबह 10:00 बजे कुलदेवी मां दधिमती और त्यागमूर्ति महर्षि दधीचि का पूजा अर्चन किया गया। इन कार्यक्रमों के समानांतर ही निःशुल्क चिकित्सा और नेत्र शिविर का आयोजन सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 6, सैंट एंसेल्म स्कूल के सामने, मानसरोवर में संपन्न हुआ। दोपहर 1 बजे से सामूहिक गोठ का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 700 से 1000 समाजबंधुओं ने साथ साथ भोजन प्रसादी का आनंद लिया।
यह संस्था पिछले कई वर्षों से महर्षि दधीचि जयंती पर सामाजिक सरोकार के कई कार्य कर चुकी हैं। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष विष्णु दत्त दाधीच द्वारा सभी को शुभकामनाएं और धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर दाधीच समाज के गणमान्य नागरिक एडवोकेट अशोक कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार दाधीच, जयप्रकाश दाधीच, ज्योति बसु, लक्ष्मी नारायण दाधीच, राजेंद्र दाधीच, पंकज आसोपा, डॉ शशि प्रकाश शर्मा,चन्द्र मोहन दाधीच, अजय दाधीच, पंडित बालकिशन दाधीच,सुधीश कुमार दाधीच,श्री जगदीश प्रसाद, श्री रघुवीर दाधीच, कथाभट्ट राकेश शर्मा चंपावत मंदिर वाले,राजेंद्र शर्मा, राकेश दाधीच,जगदीश प्रसाद मिश्रा, कथाभट्ट अवधेश शर्मा चंपावत जी मंदिर वाले,राधव दाधीच, गिरधर दाधीच, अशोक सूठंवाल,रधूवीर दाधीच, राधेश्याम शर्मा, विनोद तिवाडी, शंकर दायमा, विकास दाधीच, बृजेश दाधीच, संजीव दाधीच, रविकांत जोशी, मनीष आचार्य, मनोज आचार्य, तेज प्रकाश शर्मा, राजेंद्र शास्त्री झिराना वाले, उसुनील दाधीच, हेमंत दाधीच, राघव दाधीच, अश्विनी दाधीच, मुकेश दाधीच तथा महिला शक्ति के रूप में चित्रा दाधीच, मीनू बृजेश व्यास, गरिमा शर्मा, स्वर्ण लता दाधीच, कविता दाधीच, सीता देवी मिश्रा, उषा दाधीच , नेहा व्यास, आशा दाधीच, पिंकी दाधीच, कोमल दाधीच,संगीता दाधीच, डॉ रंजना शर्मा, मधु मिश्रा, पूनम आसोपा, ऊषा मनोज दाधीच, रेनू आसोपा, विधि दाधीचरेनू दाधीच, देवयानी दाधीच, मनु शर्मा,आसक्ति व्यास, मनीषा दाधीच, सोनू शर्मा, रेखा तिवारी, सुमन दाधीच, सुनीता शर्मा, श्रुति दाधीच, वंदना दाधीच,मंजू दायमा,अंतिमा दाधीच के साथ-साथ कई समाजबंधु कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link