[ad_1]
बीसलपुर बांध से पानी की निकासी बुधवार की तरह गुरुवार को भी 24 हजार 40 क्यूसेक की जा रही है।
टोंक जिले में गुरुवार को चौथे दिन बारिश ने जोर पकड़ा है। बीते 24 घंटे में जिले में औसत 18 MM बारिश हुई है। इससे सड़कों पर तेज गति से पानी बह निकला। एक बार कई जगह के कच्चे रास्तों पर पानी भरने से आवागमन बाधित हुआ है। उधर बीसलपुर बांध में पानी की आवक नही
.
अभी बीसलपुर बांध में त्रिवेणी से 2 हजार 825 क्यूसेक पानी और लोकल अटैचमेंट से 21 हजार 215 क्यूसेक बीसलपुर बांध में आ रहा है। अभी बांध के गेट बुधवार की तरह 2 गेट एक-एक मीटर और 4 गेट आधा-आधा मीटर खोल रखे है। वहीं अभी मौसम खुशनुमा बना हुआ है। कई जगह हल्की तो कई जगह मध्यम गति की बारिश हुई है। इसके चलते सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश के चलते अधिकतम तापमान भी बुधवार की तरह अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है, वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस रहा है।
चांदसेन में हुई सबसे ज्यादा 47 MM बारिश जिले में तीन दिन से बारिश का धीमा पड़ा चौथे तेज हो गया। बीते 24 घंटे में जिले में सुबह 8 बजे एवरेज 18 MM बारिश हुई है। इसमें से सबसे ज्यादा चांदसेन रेन गेज सेंटर पर 47 MM दर्ज की गई। इसके अलावा निवाई में 35 MM, गलवा में 43 MM, नगरफोर्ट में 30 MM बारिश हुई है कुछ अन्य स्थानों पर भी हल्की बारिश हुई है।
[ad_2]
Source link