[ad_1]
प्रतापनगर थाना पुलिस ने नाकोड़ा नगर की एक बिल्डिंग में नौकरी देने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों से रुपए ऐंठने वाले 7 आरेपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कंपनी में अच्छी कमाई का लालच देकर मेंबर बनाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। थानाधिकारी भरत योगी
.
पड़ोसी देवेन्द्र मेघवाल ने उन्हें कहा कि उदयपुर के नाकोड़ा नगर स्थित ड्रीम लाइफ वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी दी जा रही है। वह इस दफ्तर पहुंचे। जहां विभिन्न पदों पर काम करने वाले अजमेर निवासी हेमराज प्रजापत, भारमल, जैसलमेर निवासी तरुण मेघवाल, बाड़मेर निवासी देवेन्द्र कुमार, जालौर निवासी दल्लाराम, सीकर निवासी विजय वर्मा, राजसमंद निवासी श्रवणलाल गुर्जर और पड़ोसी देवेन्द्र मिले। सभी ने उन्हें कंपनी का मेंबर बनाना बताया और 15 हजार रुपए सैलरी देना तय हुआ।
कंपनी से जुड़ने के 900 और हॉस्टल फीस के 6 हजार रुपए लिए। ट्रेनिंग के बहाने 5, 10 और 15 हजार के प्रोडक्ट पैकेज बताए। देवेन्द्र ने 15 हजार का प्रोडक्ट खरीदने को कहा। सभी ने उनके परिचितों के नाम, पते, मोबाइल नंबर और व्यापार के बारे में लिस्ट बनवाई। फिर लिस्ट के लोगों को फोन कर कंपनी में काम करने बुलाया। आरोपियों ने उन पर परिचितों को कंपनी से जोड़ने का दबाव बनाया। नहीं जोड़ने पर प्रोडक्ट के रुपए डूब जाना बताया। आरोपियों ने उनसे 22 हजार और दोस्त राहुल से 7 हजार रुपए ठग लिए।
उन्होंने आरोप लगया कि कंपनी बेरोजगार को नौकरी करने के नाम पर ठग रही है। कंपनी का हैड आफिस बालोतरा में है। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकोड़ा नगर में माउंट व्यू होटल के पीछे एक बिल्डिंग में दबिश दी। यहां से हेमराज प्रजापत, तरुण मेघवाल, देवेन्द्र कुमार टेलर, दल्लाराम प्रजापत, भारमल गुर्जर, विजय शर्मा और श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश मेें जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link