हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के ईवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।
.
सुविधाएं, जो सीधे आपसे जुड़ी हैं
सितंबर-अक्टूबर में 58 ट्रेनें निरस्त
भोपाल से अन्य राज्यों के लिए रेल सफर करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। भोपाल रेल मंडल के कई स्टेशनों से गुजरने वाली 58 ट्रेनों को सितंबर और अक्टूबर में निरस्त किया गया है। 18 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं। 2 ट्रेनें आंशिक निरस्त हुई हैं। बता दें, भोपाल रेल मंडल के से प्रतिदिन 230 ट्रेनें रोजाना गुजरती हैं। पढ़ें पूरी खबर
दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें
रेल प्रशासन ने आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पढ़ें पूरी खबर
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा
नाटक
लोक बोली एवं नाट्य समारोह 12 से 15 सितंबर तक शहीद भवन में आयोजित किया जा रहा है। आज शाम नाटक ‘ओरछा के राजा के नाम’ का मंचन किया जाएगा। नाटक प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
गांधी शिल्प बाजार
ज्ञानपथ शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा आज गौहर महल में गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ किया जाएगा। 17 सितंबर तक चलने वाला यह मेला दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा।
शलाका चित्र प्रदर्शनी
जनजातीय संग्रहालय में चल रही है। यह प्रदर्शनी 30 सितंबर तक चलेगी।
भील समुदाय की चित्रकार सुनीता भावोर के चित्रों की प्रदर्शनी रहेगी। इन्हें लोग खरीद भी सकेंगे।
कैंपस
एम्स
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) में सीनियर रेसीडेंट्स (नॉन एकेडमिक) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 16 सिंतबर तक आवेदन होंगे। इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन 26 सितंबर को होगा। ऐसे अभ्यर्थी जो तय समय अवधि तक आवेदन नहीं कर पाएंगे पर इंटरव्यू में शामिल होना चाहेंगे वे इंटरव्यू वाले दिन सीधे भी रिपोर्टिंग कर सकते हैं।
नीट पीजी काउंसिलिंग
आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसिलिंग कमेटी ने ऑल इंडिया पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (एआईएपीजीईटी) काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत आयुष नीट पीजी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 10 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। चॉइस फिलिंग 11 से 16 सितंबर तक होगी, जबकि सीट आवंटन की प्रक्रिया 17-18 सितंबर को होगी, जबकि आवंटन परिणाम 19 सितंबर को आएगा। काउंसिलिंग के सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी, इस दिन संभावित सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन होगा।
कैट
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वर्तमान में जारी है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) कोलकाता 24 नवंबर को तीन सत्रों में कॉमन एडमिशन टेस्ट परीक्षा आयोजित करेगा।
ईएसबी
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने एएनएम ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (एएनएमटीएसटी) 2024 में पूछे गए प्रश्न को लेकर उम्मीदवार से आपत्ति दर्ज करने को कहा है। इसके लिए उम्मीदवार 10 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति ऑनलाइन माध्यम से दर्ज हो सकेगी। हर एक प्रश्न के लिए 50 रुपए के हिसाब भुगतान कर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। अधिक जानकारी वेबसाइट esb.mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।