[ad_1]
दिल्ली के चंद्र विहार इलाके में मंगलवार रात स्कूल के पास अजगर दिखने से दहशत फैल गई। रास्ते से गुजरने वाले लोगों की भीड़ बड़ी तादाद में अजगर को देखने के लिए रुक गई। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, चंद्र विहार एसडीएम स्कूल के पास खाली जगह पर मंगलवार की रात बड़े आकार का अजगर देखने को मिला। अजगर को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में वहां पर जमा होने लगे।
कुछ लोगों ने अजगर का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। हालांकि, अजगर द्वारा किसी को नुकसान पहुंचाने की सूचना नहीं है। वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में खासतौर पर मानसून के सीजन में सांप या अजगर का दिखना असामान्य नहीं है। वन्यजीव विज्ञानी डॉ. फैयाज खुदसर कहते हैं कि यह इलाका यमुना के डूब क्षेत्र से ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में डूब क्षेत्र से भटककर कोई अजगर वहां पहुंच सकता है।
रात के समय दिखा अजगर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल के पास जब अजगर को देखा गया तब रात हो रही थी। उस वक्त स्कूली बच्चे मौके पर मौजूद नहीं थे। एक्स पर बड़ी संख्या में लोग अजगर से जुड़े वीडियो शेयर कर रहे हैं और इस घटना पर अपनी हैरानी और चिंता जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस खतरनाक सांप के दिखने से राजधानी में वन्यजीवों की बढ़ती मौजूदगी को लेकर चिंता बढ़ा दी है। दूसरे यूजर ने पूछा की क्या दिल्ली जंगल बनती जा रही है? भारी संख्या में लोग इस सांप को देखने के लिए इकट्ठा हुए हैं।
पिछले महीने सांप के काटने से हुई थी बच्ची की मौत
इससे पहले पिछले महीने जीटीबी एंक्लेव में झुग्गी में सो रही पांच साल की मासूम बच्ची को सांप ने काट लिया था। परिवार ने इलाज के लिए उसे गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ता कराया था जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मासूम की पहचान आरती के तौर पर हुई जो पहली कक्षा में पढ़ती थी। मृतका के पिता जीटीबी अस्पताल के पीडब्ल्यूडी ऑफिस में चौकीदार हैं। वह परिसर में ही बनी झुग्गी में रहते हैं।
[ad_2]
Source link