[ad_1]
जयपुर जिला प्रभारी संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने बुधवार काे कलेक्ट्रेट में बजट घाेषणाओं काे लागू करने काे लेकर विभिन्न विभागाें की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान तय किया गया कि जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था काे सुधारने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में ट्
.
शहर में सीवर सिस्टम से अलग हाेगा ड्रेनेज; उफान मार रहे सीवर सिस्टम से अलग ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा। इसके लिए अलग से प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। बैठक के बाद मंत्री पटेल खासा काेठी सर्किल पर उफन रहे सीवर काे देखने पहुंच गए। वहां निगम हेरिटेज के सीईओ अभिषेक सुराणा ने बताया कि खासाकोठी पर स्टेट टाइम का 40 फीट गहरा ड्रेनेज सिस्टम बना है। पुराना हाेने के साथ सफाई नहीं हाेने के कारण वह बंद हाे गया। उन्होंने मंत्री काे बताया कि पुराने ड्रेनेज सिस्टम के नक्शे निगम के पास नहीं है। इसके समाधान के लिए नया ड्रेनेज सिस्टम बनाना ही समाधान है।
खराब सड़क, फसल खराबे व मकानाें के नुकसान का सर्वे जल्द हाेगा प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने जयपुर शहर, ग्रामीण व दूदू जिले में अतिवृष्टि से फसल खराबे की गिरदावरी व मकानाें काे नुकसान का सर्वे जल्द करने काे कहा, ताकि ग्रामीण क्षेत्राें में पीड़ित लाेगाें काे जल्दी राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने बताया कि जिले में सड़काें काे सुधारने के 1549 प्रस्ताव आ चुके हैं। शहर में 16 स्थानाें पर जल भराव की समस्या है। इसके समाधान के लिए जेडीए, नगर निगम और सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा याेजना बनाकर दूर किया जाएगा।
[ad_2]
Source link