[ad_1]
अलीगढ़ में बारिश से पानी ही पानी
– फोटो : संवाद
विस्तार
भारी बारिश को देखते हुए अलीगढ़ में एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही जिले के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी के मद्देनजर अलीगढ़ के डीएम विशाख जी के निर्देश पर जिले में स्थित नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के सभी स्कूल 12 सितंबर को बंद रहेंगे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह के आदेश के अनुसार अलीगढ़ में 11 सितंबर को हो रही वर्षा एवं 12 सितंबर को मौसम विभाग ककी पूर्व चेतावनी के अनुसार भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेाशानुसार जनपद अलीगढ़ के सभी बोर्ड के विद्यालयों समस्त सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट इत्यादि विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 12 तक में 12 सितंबर का अवकाश घोषित किया जाता है। विद्यालयों द्वारा यथा संभव ऑनलाइन कक्षा का संचालन किया जा सकता है। आंतरिक विद्यालय परीक्षा, प्रेक्टिकल आदि को परावर्तित कर दिया जाए, जिसकी सूचना सभी छात्रों व अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन द्वारा दे दी जाए।
भारत मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार अलीगढ़ जिले में भारी वर्षा एवं वज्रपात होने की चेतावनी जारी की गई है। चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने भारी वर्षा एवं वज्रपात से बचाव हेतु क्या करें और क्या ना करें के संबंध एडवाइजरी जारी कर सभी को सचेत एंव सुरक्षित रहने कि अपील की है ।
यह करें
पक्की छत के नीचे शरण लें। यदि आस-पास कोई सुरक्षित आश्रय स्थल न हो तो ऐसी स्थिति में अपने दोनो पैरो की एडियो को आपस में जोड़कर पंजे के बल हो जाये और अपने कानो को दोनो हाथो से ढ़ककर सिर को नीचे झुकाकर ऊकडू होकर बैठ जाये। यदि वाहन से यात्रा कर रहे हो तो वाहन के सभी शीशे ऊपर कर वाहन में ही रहें। खिड़कियो, दरवाजो एवं बरामदों से दूर रहें। बिजली के उपकरणों या तार के संपर्क में आने से बचें। मजबूत इमारत या वाहन में शरण लें। खुले मैदान या ऊँचे स्थानो से दूर रहें।
यह न करें
पेड़ों के नीचे शरण ना लें। बिजली एंव टेलीफोन के खम्भों के नीचे शरण ना लें। नल, फ्रिज व टेलीफोन आदि को ना छुएं। धातु से बनी वस्तुओं को ना छुएं। छतरी का प्रयोग ना करें। फोन एंव टेलीविजन का प्रयोग ना करें। खुले स्थानो में न रहें। उन्होंने जनहित में अपील किया है कि वज्रपात से बचने एवं पूर्व चेतावनी के दामिनी व सचेत एप का प्रयोग करें।
[ad_2]
Source link