[ad_1]
जयपुर के पावटा क्षेत्र के ग्राम पाथरेडी मे एक हिरण के आबादी क्षेत्र में आने पर तीन-चार कुतों ने हमला कर दिया। इससे वह एक घर मे प्रवेश घुसा तो घरवालों ने श्वानो को भगाया और घटना की सूचना वन विभाग व एलएसए गोविन्द भारद्वाज को दी। भारद्वाज ने मौके पर पहु
.
भारद्वाज ने बताया कि श्वानो ने हिरण के पेट, नाक-गर्दन मे खरोच बना दिये थे जिनकी ड्रेसिंग की गई। उपचार के बाद डॉ. गौरीशंकर शर्मा ने वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा को वीडियो कॉल पर वन्यजीव की स्थिति दिखाई जिससे मंत्री शर्मा ने वन्यजीव प्रेमियो की प्रशंसा की। व
न्यजीव प्रेमी मोहित शर्मा एवं दिव्या शर्मा ने उपचार के साथ साथ प्यास से व्याकुल हिरण को पानी पिलाया । इस दौरान भैरूराम मीणा. आशा मीणा. कमलेश. जयवीर, पूजा, वन्यजीव प्रेमी मोहित शर्मा, दिव्या शर्मा, डॉ. गौरीशंकर शर्मा, वनकर्मी धूणाराम व अशोक सैनी आदि ने उपचार मे मदद की एवं वन्यजीव हिरण की जान बचाई। उपचार के बाद उपवन संरक्षक देवन्द्रप्रताप जागावत ने घटना की जानकरी लेते प्रशिक्षु आईएफएस राहुल झांझड़िया और वनकर्मियो को हिरण को सरिस्का अभ्यारण छोड़ने जिम्मेदारी दी ।
[ad_2]
Source link