[ad_1]
श्रीगंगानगर के श्री राधागोविंद मंदिर में शृंगारित राधाकृष्ण की प्रतिमा।
राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में बुधवार को मंदिरों में सुबह आरती और शाम को भजन कीर्तन हुए। शहर में सुखाड़िया सर्किल स्थित श्रीगौशाला के राधा गोविंद मंदिर और सुदामा नगर के श्री खाटू श्याम धाम मंदिर में भजन कीर्तन के कार्यक्रम हुआ। सुबह सुखाड़िया सर्किल के रा
.
श्रीगंगानगर के श्री राधा गोविंद मंदिर में मौजूद श्रद्धालु।
मंदिर में पिछले तीन दिन से आयोजन चल रहे हैं। यहां सोमवार शाम बृज गोपिका धाम सोसायटी की ओर से दिव्य युगल झांकी लीला व पद गायन किया गया। मंगलवार शाम राधा नाम संकीर्तन मण्डल की ओर से राधा रानी के भजनों का कार्यक्रम हुआ वहीं बुधवार सुबह राधारानी की आरती, राधा नाम संकीर्तन कार्यक्रम हुए। इसके बाद झूला उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें राधा रानी को झूला झुलाया गया। श्रद्धालुओं ने बधाई गीत गाए । मंदिर में रात को भी आयोजन होंगे।
श्रीगंगानगर के श्री राधागोविंद मंदिर में पालने में राधारानी।
शहर के सुदामा नगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर में भी कार्यक्रम हुआ। यहां सुबह भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । वहीं शाम को भी मंदिर के सेवादार राधा रानी के भजनों से माहौल भक्तिमय बनाएंगे।
[ad_2]
Source link