[ad_1]
कुरुक्षेत्र जिले में पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । उसके पास तीन फॉर्च्यूनर कार व एक क्रेटा कार बरामद की गई है। आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
.
CIA-1 प्रभारी सुरेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपी की पहचान तलविन्द्र सिंह निवासी नया गांव जिला संगरूर पंजाब के तौर पर हुई है। उसके पास से गाडी नम्बर PB16E-0029 (FORUTNER) जब्त की गई, इस नम्बर की गाडी पहले ही स्पेशल सैल द्वारा मोहाली में मुकदमा नम्बर 227/24 में बरामद की जा चुकी है।
सीआईए 1 इंचार्ज ने बताया कि तलविन्द्र सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके पास रमेश कुमार निवासी सीसा खास गांव, जिला रोहतक और अमित कुमार निवासी महम जिला रोहतक का आना जाना था।
बेचने के लिए दी थी गाड़ियां
उन्होंने यह गाड़ियां उसके पास बेचने के लिये खड़ी की थी और कहा था कि गाडी बेचने पर उसको कमीशन मिलेगा। रमेश कुमार और अमित कुमार मुकदमा नम्बर 227/24 थाना सुहाना जिला SAS नगर (मोहाली) पंजाब में गिरफ्तार है। जिनके कब्जे से 5 फॉर्च्यूनर समेत 9 गाड़ियां बरामद हुई हैं।
महम और दादरी में भी दर्ज है केस
इसके अतिरिक्त रमेश कुमार और अमित कुमार के खिलाफ थाना महम में गाड़ी चोरी करने और फर्जी रजिस्ट्रेशन कर बेचने के सम्बन्ध में मुकदमा नम्बर 237/20 और 263/20 दर्ज रजिस्टर हैं। थाना दादरी में मुकदमा नम्बर 121/20 दर्ज है। जिसमें रमेश कुमार और अमित कुमार के साथ कुल 14 आरोपी गिरफ्तार किये गये और 14 गाड़ियां बरामद हुई।
[ad_2]
Source link