[ad_1]
दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाली एनएच-48 की सर्विस लेन मरम्मत कार्य के चलते अगले 60 दिन तक बंद रहेगी। इसके चलते गुरुग्राम से दिल्ली के बीच आवाजाही करने वालों को जाम का सामना करना पड़ सकता है। इस मरम्मत कार्य के चलते आईजीआई एयरपोर्ट के आस-पास जाम की समस्या रहेगी। साथ ही, गुरुग्राम से दिल्ली आवाजाही करने वालों को भी जाम का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जाम से बचने के लिए गुरुग्राम से दिल्ली के बीच आवाजाही के लिए वैकल्पिक रास्ते सुझाए हैं।
लोगों से अपील की है कि वह रेलवे स्टेशन, आईजीआई एयरपोर्ट और अस्पताल जाने के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक एनएच-48 पर एनएसजी ऑफिस से महिपालपुर पेट्रोल पंप तक के बीच सर्विस लेन का सेंट्रल वर्ज की रेलिंग गिरने के कारण उसके मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। मरम्मत कार्य के चलते यह सर्विस लेन बंद रहेगी। मरम्मत कार्य में 60 दिन का समय लगेगा। इससे गुरुग्राम से महिपालपुर के बीच यातायात प्रभावित रहेगा।
भीषण जाम का सामना करना पड़ा
मंगलवार सुबह सर्विस लेन बंद होने के चलते वाहनों की रफ्तार रुक गई। दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह जाम की स्थिति दोपहर 12 बजे तक बनी रही।
आवाजाही के लिए इन मार्गों का प्रयोग करें
दिल्ली पुलिस ने सर्विस लेन की मरम्मत कार्य के दौरान गुरुग्राम के बीच आवाजाही करने के लिए महरौली से गुरुग्राम वाया आया नगर बॉर्डर, पुराना गुरुग्राम से कापसहेड़ा से समालखा रोड, गुरुग्राम से द्वारका एक्सप्रेस वाया यशोभूमि द्वारका सेक्टर-23 क्रांसिग जानकी चौक से द्वारका सेक्टर 8/9 टी प्वाइंट सेक्टर 7, गणपति चौक सेक्टर 7,9 से होते हुए सेक्टर 1 के क्रांसिग से दाहिने मुड़कर पालम फ्लाईओवर के जरिए धौला कुंआ होते हुए आवाजाही करते सकते है। इसके अलावा डाबड़ी-गुरुग्राम रोड-द्वारका फ्लाईओवर-द्वारका रोड स्टेशन रोड परेड रोड और गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस-यशोभूमि से महिपालपुर होते हुए धौला कुंआ पहुंचकर आगे का सफर पूरा कर सकते है।
हवाईअड्डे के लिए मेट्रो का विकल्प अपनाएं
सर्विस लेन के कार्य के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित एयरपोर्ट आवाजाही करने वालों को भी होगी। उन्हे जाम का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस ने सभी से अपील की है कि वह एयरपोर्ट, अस्पताल और रेलवे स्टेशन जाने के लिए समय लेकर निकले। साथ ही सलाह दी है कि यात्री कोशिश करें कि वह आईजीआई एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व अस्पताल जाने के लिए मेट्रो का प्रयोग करें।
[ad_2]
Source link