[ad_1]
खेतों में पानी जमा होने से फसलें खराब।
भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में खेतों में फसलों में बारिश का पानी जमा हो गया। जिससे फसलें खराब होने की कगार पर हैं। किसानों ने जिला उपायुक्त व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से खेतों में जमा पानी की निकासी कराने की मांग की है।
.
बवानी खेड़ा के किसान रामेहर, रमेश, सुरेन्द्र, जगदीश, कृष्ण, जगदीश, रामानंद आदि ने बताया कि उनके खेत हनुमान मंदिर खेड़ी रोड़ पर स्थित है। दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण उनके कपास, धान आदि फसलों में लगभग डेढ़ फुट तक पानी जमा हो गया है।
फसलों में धान, कपास में पानी जमा होने से फसलों के नष्ट होने लगी हैं। कपास व धान की फसल गलने लगी है व अन्य फसलें भी नष्ट होने की संभावना बनी हुई है। किसानों की माने तो आगे खेत में किसी भी फसल की बिजाई नहीं हो सकती।
बिजली विभाग ने नहीं लगाया ट्रांसफॉर्मर
सुरेन्द्र के नाम से बिजली कनेक्शन लिया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर को उतारा गया है। लेकिन दोबारा नहीं लगाया गया। किसानों ने ट्रांसफॉर्मर दोबारा लगाकर पानी निकालने के लिए जिला उपायुक्त व सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को शिकायत भेजी। ताकि पानी निकाल कर फसलों को बचाया जा सके।
इस बारे में सिंचाई विभाग के उपमंउल अभियंता प्रवीण सहरावत ने बताया कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है। किसानों की शिकायत प्राप्त होते ही तुरंत प्रभाव से फसलों में जमा पानी निकलवाना जाएगा।
[ad_2]
Source link