[ad_1]
दिल्ली में एक और रूट पर मोहल्ला बस सेवा का ट्रायल शुरू कर दिया गया। नंदनगरी से कल्याणपुरी रूट पर यह सेवा चालू की गई है। ट्रायल के दौरान मोहल्ला बस आठ प्रमुख स्टॉपेज पर रुकेगी। इसके बाद इस रूट पर भी मोहल्ला बस का संचालन नियमित रूप से करने की योजना है। इससे पहले परिवहन विभाग चार अन्य रूटों पर ट्रायल शुरू कर चुका है। डीटीसी की ओर से नंदनगरी टर्मिनल से कल्याणपुरी टर्मिनल तक के इस रूट पर नौ सितंबर से ट्रायल शुरू किया गया है।
डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि नंदनगरी से चलकर मोहल्ला बस दिलशाद गार्डन, विवेक विहार पुलिस स्टेशन, एमसीडी ऑफिस, जगतपुरी ए-ब्लॉक, हसनपुर डिपो, खिचड़ीपुर गुरुद्वारा, विनोद नगर होते हुए कल्याणपुरी टर्मिनल तक पहुंचेगी। इस बस के संचालन से जीटीबी अस्पताल, विवेकानंद महिला कॉलेज, ईएसआईसी अस्पताल, गुरुगोविंद सिंह यूनिवर्सिटी, रोजगार निदेशालय, डॉ. हेडगेवार अस्पताल, आईपी एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन आने-जाने वाले और इनके आसपास रहने वाले लोगों को भी फायदा मिलेगा।
खेप न मिलने से हो रही देरी
मोहल्ला बसों का ट्रायल जुलाई में ही शुरू हो गया था। दिल्ली सरकार ने सितंबर के पहले सप्ताह से इन बसों का नियमित संचालन शुरू करने का दावा किया था। परिवहन विभाग के मुताबिक, इन बसों की जो खेप अगस्त तक मिलनी थी, वह अभी तक नहीं मिली है। इस वजह से सितंबर के पहले सप्ताह से नियमित संचालन शुरू नहीं हो पाया है। अब बसों की खेप मिलने का इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में नियमित बसों का संचालन शुरू होने के लिए दिल्ली के लोगों को भी अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
इन रूटों पर भी चलाया जा रहा
● मजलिस पार्क से प्रधान एंक्लेव बुराड़ी
● अक्षरधाम से मयूर विहार फेज-3 वाया मयूर विहार फेज-1, त्रिलोकपुरी
● कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से पीएनबी गीतांजलि तक
● लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार तक
[ad_2]
Source link