[ad_1]
बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम होने से बांध में से भी पानी निकासी कम कर दी है।
टोंक जिले में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी बारिश का दौर और धीमा पड़ गया हैं। बीते 24 घंटे में जिले में औसत 5 MM बारिश हुई है। बारिश का दौर धीमा पड़ने से अब कई जगह नदी—नालों में पानी की आवक पहले के मुकाबले कम हो गया है। ऐसे में गत दिनों तेज बारिश से उ
.
उधर बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम पड़ने से मंगलवार रात करीब 10 बजे बांध से 6 गेटों से बनास नदी में की जा रही पानी की निकासी को कम कर दिया है। मंगलवार रात करीब 10 बजे 6 गेटों से प्रति सेकंड 24 हजार 40 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। सुबह 10 बजे तक भी ये ही स्तिथि थी। जबकि इससे पहले बांध से 36 हजार 60 क्यूसेक पानी छोड़ा जारा था।
अब त्रिवेणी का गेज मंगलवार के मुकाबले बुधवार को बढ़ गया है। अभी त्रिवेणी का गेज 4.10 मीटर है। जबकि मंगलवार को त्रिवेणी का गेज कम था। अभी बांध में त्रिवेणी से 3 हजार 709 क्यूसेक पानी ओर लोकल अटैचमेंट से बीसलपुर बांध में आ रहा है।
मौसम हुआ खुशनुमा वहीं अभी मौसम ठंडा सा बना हुआ है। कई जगह हल्की तो कई जगह मध्यम गति की बारिश हुई है। इसके चलते सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश के चलते अधिकतम तापमान भी मंगलवार के मुकाबले 1 डिग्री गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है, वहीं न्यूनतम तापमान भी इससे पहले 25 डिग्री रहा है।
निवाई में हुई सबसे ज्यादा 35MM बारिश जिले में सप्ताह भर से तेज बारिश का दौर के बाद पिछले 3 दिन से बारिश का दौर धीमा पड़ गया है। बीते 24 घंटे में जिले में एवरेज पांच MM बारिश हुई है। इसमें से सबसे ज्यादा निवाई में 35 MM, पीपलू में 13 MM, अलीगढ़ में 18 MM बारिश हुई है कुछ अन्य स्थानों पर भी हल्की बारिश हुई है।।
[ad_2]
Source link