[ad_1]
वजीराबाद इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपसी अनबन के बीच पत्नी के घूसा मारने से गुस्साए शख्स ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव के पास बच्चों को सुलाकर फरार हो गया। शनिवार को आरोपी वेद प्रकाश खुद थाने पहुंचा और अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने के इरादे से निकला था, लेकिन बच्चों का खयाल आने के बाद उसने अपना इरादा बदल लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पारुल पति वेदप्रकाश और दो बच्चों के साथ वजीराबाद इलाके में रहती थी। वेद प्रकाश ऑटो चलाता था, जबकि पारुल कैटरिंग के काम से जुड़ी थी। आरोप है कि पारुल की दोस्ती कैटरिंग के ठेकेदार से हो गई। वेद प्रकाश ने इस बारे में पारुल से पूछा, लेकिन उसने साफ मना कर दिया।
व्हाट्सऐप स्क्रीन शेयर करने से सबूत मिले
पारुल के मना करने के बाद भी वेदप्रकाश को उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ। वह पत्नी के व्हाट्सऐप स्क्रीन शेयर कर सारी गतिविधि पर नजर रखने लगा। इस बीच व्हाट्सऐप चैट में उसे पता चला कि पारुल और कैटरिंग ठेकेदार गोवा जाने की तैयारी में हैं। वेदप्रकाश ने पुलिस को बताया कि व्हाट्सऐप चैट दिखाने पर पत्नी ने ठेकेदार से बात नहीं करने का वादा किया। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह घर में सो रहा था। इसी दौरान पारुल चुपके से घर से बाहर जाने लगी। इस बीच उसकी नींद खुली तो उसने पारुल को रोकने की कोशिश की। इससे गुस्साए पारुल ने उसे घूसा मार दिया। इसके बाद वेद प्रकाश ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद दोनों बच्चों को शव के पास सुलाकर फरार हो गया। दोनों बच्चे रात भर मां के पास सोए रहे, लेकिन सुबह जब वह नहीं उठी तो बड़ा बेटा बाहर गया और पिता को पुकारने लगा। तब लोगों को घटना की जानकारी हुई।
दीवार पर लिखा सॉरी
घटना की जानकारी मिलने के बाद वजीराबाद थाने से एसआई संजीत मौके पर पहुंचे। वहां दीवार पर सॉरी और एक शख्स का नाम लिखा था। फिर पुलिस ने फरार पति की तलाश शुरू की, लेकिन वह खुद ही थाने पहुंच गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही आरोपी और पारुल के फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। दोनों बच्चे अपने नाना-नानी के पास हैं।
[ad_2]
Source link