[ad_1]
बीते 24 घंटे में सवाई माधोपुर जिले में 4.11 MM बारिश दर्ज की गई है।
सवाई माधोपुर में बारिश का दौर लगातार जारी है। हालांकि मंगलवार को यहां कम ही बारिश देखने को मिली, लेकिन बुधवार अल सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया। यहां कभी तेज तो कभी हल्की बारिश लगातार हो रही है।
.
तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से सवाई माधोपुर के लिए अगले तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो सवाई माधोपुर जिले में 4.11 MM बारिश दर्ज की गई। सवाई माधोपुर जिले में अब तक औसत वर्षा से 74% ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिले की औसत वर्षा 650 MM है। वहीं अब तक 1132.52 MM बारिश हो चुकी है। जिले में मौसम विभाग की ओर से बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिले में लगातार बारिश से अब हालात खराब होने लगे हैं। बारिश के चलते लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है। इलाके में तेज बारिश से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों से कट गया है।
पिछले 24 घंटे में जिले के रेनगेज सेंटर पर हुई बारिश
सवाई माधोपुर के ढील बांध 00 MM, मानसरोवर 08, देवपुरा 00, पांचोलास 10, खण्डार 00, मोरा सागर 00, भाडौती 09, सवाई माधोपुर मानटाउन 13, सवाई माधोपुर तहसील 12, खण्डार तहसील 00, चौथ का बरवाड़ा तहसील 00, बामनवास तहसील 05, मलारना डूंगर तहसील 10, बौंली तहसील 00, मित्रपुरा तहसील 00, गंगापुर सिटी तहसील 11, वजीरपुर 00 MM बारिश दर्ज की गई है।
[ad_2]
Source link