[ad_1]
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सीटवार संभावित प्रत्याशियों के नाम को लेकर बुधवार को रायशुमारी करेगी। प्रदेश की सभी 81 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर संबंधित मंडल के अध्यक्ष, मंडल कार्यसमिति, मंडल के पूर्व अध्यक्ष व महामंत्री, विधानसभा के क्षेत्र के दायरे में आने वाले जिला अध्यक्ष, जिला कमेटी, सभी मोर्चा के अध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्यों, का मंतव्य उम्मीदवारी पर राय ली जाएगी।
रायशुमारी के लिए भाजपा ने मंगलवार को विधानसभावार दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की घोषणा की है। यह प्रतिनधिमंडल संबंधित विधानसभा में जाकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी लेगा। इसके बाद इससे जुड़ी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौंपी जाएगी। प्रदेश के संगठन के वरिष्ठों को विधानसभा वार रायशुमारी के लिए प्रभारी बनाया गया है।
मंगलवार को प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक में चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभावार रायशुमारी होनी चाहिए, किसी भी तरह का हो हंगामा रायशुमारी के दौरान नहीं होना चाहिए।
कई स्तर पर कराया गया है सर्वे
प्रदेश भाजपा के द्वारा विधानसभावार संभावित उम्मीदवारों का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है। साथ ही उम्मीदवारों के चयन के लिए भाजपा ने कई स्तर पर सर्वे का काम भी पूर्व में कराया है। राज्य में उन सीटों पर भी रायशुमारी होगी, जहां गठबंधन के तहत आजसू या जदयू को सीटें मिल सकती हैं। बीते दिनों भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक के दौरान उम्मीदवारों के चयन के लिए रायशुमारी का फैसला लिया गया था।
यह भी पढ़िए: झारखंड से 15 को 26 लाख लोगों को गृह प्रवेश कराएंगे प्रधानमंत्री
केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड दौरे पर आएंगे। उस दिन जमशेदपुर से देशभर के 26 लाख लाभुकों को गृहप्रवेश कराएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 में अब तक इन आवासों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। चौहान मंगलवार शाम दिल्ली में राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों के साथ वीसी के जरिए बैठक कर रहे थे।
[ad_2]
Source link