[ad_1]
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और जेईपीसी के संयुक्त तत्वधान में मंगलवार से चार दिवसीय जिलास ्तरीय खेलो झारखंड 2024 शुरू हुआ। खेल का आयोजन बिरसा मुंडा स्टेडियम नावाडीह में किया गया। पहले दिन मंगलवार को अंडर 14, 17 एवं 19 बालक- ालिका वर्ग के लिए खेल
.
तुरंत उनके चेहरे पर पानी की छींटे दी गई। इसके बाद एंबुलेंस से बच्चों को रवाना किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शारदा देवी ने किया। कहा कि आज-कल मैदान में बच्चे बहुत कम नजर आते हैं। कोरोना महामारी ने बच्चों के हाथों में मोबाइल थमा दिया। इससे बच्चे शारीरिक खेल से दूर होते जा रहे हैं। शिक्षा विभाग बच्चों को खेल के लिए उचित प्लेटफॉर्म दे रहा है।
मेडल और ट्रॉफी देकर विजेताओं को किया गया पुरस्कृत पहले दिन मंगलवार को टीम इवेंट में अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता हुई। वहीं फील्ड इवेंट में शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद व ऊंची कूद प्रतियोगिता हुई। इससे पहले खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट के साथ गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया।
सभी इवेंट में पहले दिन करीब 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न इवेंट में विजयी रहे खिलाड़ियों को डीईओ निशु कुमारी एवं डीएसई आयुष कुमार ने पुरस्कृत किया। उन्हें मैडल, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया। मौके पर एडीपीओ विजय कुमार, एपीओ प्रदीप रवानी, जय होरो, दिलीप कुमार, राजू साव, हरेंद्र गुप्ता आदि थे।
[ad_2]
Source link