[ad_1]
जालोर जिला कलेक्टर ने मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के साथ ही जिला परिषद, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, कोषाधिकारी कार्यालय व अभय कमांड सेन्टर सहित विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया।
.
जिला कलक्टर प्रदीप के. गवांडे ने जिला कलक्टर कार्यालय के सहायता, सामान्य, विकास, चुनाव, विधि एवं न्याय, राजस्व, लेखा व जिला राजस्व लेखा अनुभागों का निरीक्षण कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही फाइलों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने और रिकॉर्ड के व्यवस्थित रूप से संधारण करने के लिए भी अधिकारियों को कहा। इसके बाद वे जिला परिषद कार्यालय पहुंचे और विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी से विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का नियमित निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य के करवाने के साथ ही प्रभावी मॉनिटरिंग करने की बात कही।
उन्होंने रिकॉर्ड की जांच कर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहत्तर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने अभय कमाण्ड पहुँचकर सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी व्यवस्था का आवलोकन किया।
[ad_2]
Source link