[ad_1]
धनबाद में हनुमान मंदिर में फेंका मांस का टुकड़ा
धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बाबू डंगाल सीएमडब्लूओ कालोनी स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार की सुबह मांस का टुकड़ा दिखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
.
घटना की सूचना मिलने के बाद निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला, सीओ कृष्ण मरांडी समेत सर्कल के सभी थाना और ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने मंदिर से मांस के टुकड़े को हटाया। इसके साथ ही पुलिस ने 4 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
कॉलोनी के लोगों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मंदिर के पास के रहने वाले मजीद मियां के भतीजे की सोमवार की रात शादी थी। इस शादी समारोह में शामिल मजीद मियां, मोइन मियां, रेहान मियां, गुलशन खातून, फैज मियां समेत 15-20 लड़कों ने मांस का टुकड़ा फेंक कर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि इनके परिवार की ओर से पहले भी इस तरह की हरकत की जा चुकी है। वहीं, आरोपी परिवार का कहना है कि उनके परिवार की ओर से इस तरह की कोई हरकत नहीं की गई है।
क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती
इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ के साथ-साथ अंचल की पुलिस मौके पर कैंप किए हुए हैं। हालांकि, स्थिति नियंत्रण में है। लोगों से शांति बनाने की अपील की जा रही है।
क्या कहते हैं स्थानीय प्रतिनिधि
डुमरकुंडा उत्तर के मुखिया प्रतिनिधि अजय पासवान ने बताया की सुबह उन्हें जानकारी मिली की मांस का टुकड़ा मंदिर में फेंक दिया गया है। जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद पुलिस पहुंचकर मामला को शांत कराया।
[ad_2]
Source link