[ad_1]
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की आज दूसरी लिस्ट आने वाली है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने सांसदों को विधानसभा चुनाव से दूर ही रखने का मन बना लिया है। इससे कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला जैसे नेताओं को झटका लगा है। दोनों लगातार विधानसभा के लिए टिकट मांग रहे हैं और कुमारी सैलजा तो खुद को सीएम फेस के तौर पर पेश करती रही हैं। हालांकि अब भी कुमारी सैलजा के तेवर नरम नहीं हैं और उन्हों भूपिंदर सिंह हुड्डा गुट के मुकाबले हथियार नहीं डाले हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने की सूरत में हरियाणा का मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी उच्च कमान करेगा।
कुमारी सैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, यह हाईकमान तय करेगा। उन्होंने पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी से इनकार किया। उन्होंने कहा कि टिकट को लेकर खींचतान होना स्वाभाविक है, जहां 2500 आवेदन आये हों, वहां प्रत्याशी का चयन करना आसान नहीं होता है। पर टिकट तो एक को ही मिलेगी, अन्य को पार्टी के सच्चे सिपाही होने के नाते पार्टी के लिए ही काम करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश में काफी मजबूत स्थिति में है। बता दें कि टिकट बंटवारे और आम आदमी पार्टी से गठबंधन के मुद्दे पर कुमारी सैलजा-रणदीप सुरजेवाला गुट और नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के गुट में तनातनी रही है।
टिकट वितरण में हुड्डा की चली है और आप से गठबंधन को लेकर भी हुड्डा गुट गठबंधन के पक्ष में नहीं था, जबकि कुमारी सैलजा और सुरजेवाला चाहते थे कि आप से गठबंधन हो। अंत में हुड्डा गुट की ही चली और आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं हो सका। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा सांसदों कुमारी सैलजा, दीपेंदर सिंह हुड्डा, वरुण चौधरी, जय प्रकाश, सतपाल भट्टाचार्य और रणदीप सुरजेवाला को विधानसभा चुनाव से दूर ही रखा जाएगा। इस बीच कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आज ही आने वाली है। इस पर मंथन पूरा हो चुका है। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है ताकि बाद में सीएम फेस को लेकर लॉबिंग और टकराव न हो सके।
हालांकि सुरजेवाला के लिए एक अच्छी खबर है। चर्चा है कि कैथल सीट से उनके बेटे आदित्य को यहां से टिकट मिल सकता है। वह बीते एक साल से सक्रिय हैं। इस बात पर भूपिंदर सिंह हुड्डा भी राजी बताए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि हाईकमान चाहता है कि बाद में सीएम पद पर वह खुद ही फैसला करेगा। इसलिए भी कोई नाम तय न किया जाए और न ही विवाद की स्थिति पैदा होने दी जाए।
[ad_2]
Source link