[ad_1]
काशी विद्यापीठ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नॉन एंट्रेंस श्रेणी के 37 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 11 सितंबर से शुरू हो सकती है। प्रवेश समिति ने तैयारी पूरी कर ली है। इंटरमीडिएट अर्हता आधारित आठ पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग पहले ही हो चुकी है। पहली बार लॉन्च समर्थ पोर्टल की तकनीक से वाकिफ न होने पर प्रवेश प्रक्रिया देर से शुरू हो सकी। दो बार तिथियां बढ़ाने के बाद भी पर्याप्त संख्या में आवेदन नहीं आ पाए।
10 जुलाई तक 65 पाठ्यक्रमों के लिए 28 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। दोगुने से कम आवेदन के कारण 35 पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा से बाहर हो गए। मेरिट के आधार पर सीधे दाखिला लेने का प्रावधान बनाया गया। 30 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा कराई गई। उसका रिजल्ट अभी नहीं आया है।
विलंबित होते सत्र के मद्देनजर काशी विद्यापीठ की प्रवेश समिति ने नॉन एंट्रेस श्रेणी के आठ पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग गत सात सितंबर को कराई। हालांकि इन कोर्सों की सभी सीटें भी अभी भर नहीं पाई हैं। प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय ने कहा कि 11 सितंबर से काउंसिलिंग की संभावना है।
नॉन एंट्रेंस श्रेणी के कुछ प्रमुख पाठ्यक्रम
एमएम/एमएससी स्टैटिसटिक्स, एमए अर्थशास्त्र, एमए इंग्लिश, एमए हिंदी, एमए हिस्ट्री आर्कियोलॉजी, एमए आईआरपीएम, एमए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन, एमए मास कम्यूनिकेशन, एमए संस्कृत, एमए उर्दू, बी लिब।
[ad_2]
Source link