[ad_1]
मंगलवार को जिला पंचायत में हुई जनसुनवाई के दौरान मूंग की फसल का पैसा नहीं मिलने पर किसानों ने हंगामा करते हुए भुगतान की मांग की। जिले के करीब एक दर्जन गांवों के किसानों का आरोप है कि उन्होंने पिछले दो माह पहले मूंग की फसल रूपीपरतिया सोसायटी में समर्थ
.
करीब 1600 किसानों को 24 करोड़ रुपए का भुगतान होना बाकी है। किसानों का कहना है कि जब भुगतान नहीं मिलने को लेकर अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो उह केवल आश्वासन देते है। किसानों के खातों में भुगतान नहीं पहुंचने से कई किसान डिफॉल्टर हो गए है। उन्होंने कहा कि जब तक हमें भुगतान नहीं मिलता हम यहां से नहीं जाने वाले।
बताया गया कि मंगलवार को उड़ा, रन्हाई, कुकरावद, भाटपरेटिया, कोटल्याखेड़ी, मंझली, अबगांव खुर्द सहित अन्य गांवों के किसान भुगतान नहीं मिलने को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे थे। जहां अधिकारियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।इसी बात से नाराज किसानों ने जिला पंचायत के मैन गेट पर धरना देकर जल्द से जल्द भुगतान किए की मांग की।
29 हजार किसानों को हुआ 796 करोड़ का भुगतान
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के उप प्रबंधक योगेश मालवीय ने बताया कि इस सीजन में करीब 31 हजार किसानों से 844 करोड़ रुपए मूल्य की मूंगसमर्थन मूल्य पर खरीदी गई है। जिसमें से 29 हजार किसानों को 796 करोड़ का भुगतान हो चुका है। वहीं रूपीपरेटिया सोसायटी सहित अन्य सोसायटी से जुड़े करीब 1600 किसानों का 24 करोड़ का भुगतान का ईपीओ बन गया है। सम्भवतः आज शाम तक किसानों के खातों में भुगतान पहुंच जाएगी।
[ad_2]
Source link