[ad_1]
पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के जीवंद कला गांव के निकट नदी की रपट पर फंसी कार।
पाली में नदी की रपट पर करीब 2 फीट से ज्यादा पानी चल रहा था फिर भी कार सवार दो जनों ने जान जोखिम में डालकर कार को नदी की रपट पर उतार दिया। बीच रपट पर कार बंद हो गई। ऐसे में दोनों युवक करीब 15 मिनट तक फंसे रहे बाद में दोनों रपट से होते हुए किनारे पर पह
.
नाडोल चौकीप्रभारी जाकिर अली ने बताया कि रानी थाना क्षेत्र के जीवन कलां गांव के निकट से गुजर रही नदी की रपट पर मंगलवार को करीब दो फीट पानी चल रहा था। इस दौरान कार चालक देवली पाबूजी निवासी शिवलाल और बोला गुड़ा निवासी हनुमानसिंह ने ग्रामीणों के मना करने के बाद भी इनोवा कार को रपट पर उतार दिया। लेकिन बीच रास्ते कार बंद हो गई। ऐसे में दोनों करीब 15 मिनट तक फंसे रहे बाद में रपट से होकर बाहर आ गए। कार अभी भी नदी की रपट पर फंसी है। जिसे बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
दोनों को पुलिस ने दी सख्त हिदायत ग्रामीणों के मना करने के बाद भी खुद की जान जोखिम में डालकर नदी में कार उतारने वाले दोनों युवकों को नाडोल चौकी प्रभारी जाकिर अली ने सख्त हिदायत दी। फिर से ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
गनीमत रही कि नदी में पानी कम था ग्रामीणों ने बताया कि रपट पर करीब दो फीट पानी चल रहा था और नदी में भी करीब तीन-चार फीट पानी ही था। ऐसे में दोनों युवक खुद की जान बचाने में सफल हुए। नदी में पानी ज्यादा होता तो उसके वेग में दोनों बह कर जा सकते थे।
[ad_2]
Source link