[ad_1]
पाली के निकट जाडन गांव में सड़क किनारे बनी दुकान में घुसा टैंकर।
पाली-सोजत नेशनल हाईवे पर जाडन गांव में बेकाबू होकर एक टैंकर सड़क किनारे बनी दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि टैंकर को आता देख वहां बैठे लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। वरना बड़ा हादसा हो जाता।
.
दरअसल सोमवार को पाली के निकट जाडन गांव में ओवरब्रिज पर चढ़ाई से पहले ही बेकाबू होकर एक टैंकर ब्रिज से उतर कर सर्विस रोड पर एक दुकान में जा घुसा। बेकाबू टैंकर को आता देख दुकानों में मौजूद लोगों ने इधर-उधर भागकरअपनी जान बचाई। टैंकर हार्डवेयर की एक दुकान के बाहर पेड़ से टकरा कर रूक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे की जानकारी मिलने पर जाडन चौकी प्रभारी अरविंदसिंह राजपुरोहित ने ड्राइवर को हिरासत में लिया। टैंकर को जब्त कर एक तरफ रखवाया। भीड़ को भी हटा कर सर्विस रोड पर यातायात सुचारू किया। पुलिस ने बचाया की टैंकर खाली था। हादसा होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और कई जनों ने दुकान में घुसे टैंकर का वीडियो बनाया।
[ad_2]
Source link