[ad_1]
गंगापुर थाने में जप्त बजरी से भरे दोनों ट्रेक्टर
अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर पकड़ने पर सीआई और डिप्टी आपस में उलझ गए। सीआई के ट्रैक्टर पकड़ने की कार्रवाई के बाद डिप्टी उनको छुड़वाने थाने पहुंचे लेकिन सीआई ने ट्रैक्टर छोड़ने से साफ मना कर दिया और उच्च अधिकारियों को कार्रवाई की जानकारी दी। खनिज विभा
.
मामला भीलवाड़ा के गंगापुर थाना क्षेत्र का है। गंगापुर सीआई फूलचंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को आशाहोली गांव के पास अवैध बजरी भरकर ले जा रहे दो ट्रेक्टर पकड़े और थाने खड़े करवा दिए।सीआई ने इस कार्रवाई से उच्च अधिकारी को भी अवगत कराया। ट्रैक्टर पकड़ने के कुछ देर बाद ही डिप्टी रितेश कुमार पटेल थाने पहुंच गए। डिप्टी ने इन दोनों ट्रैक्टरों को छुड़वाने का प्रयास भी किया लेकिन सीआई ने उनकी बात नहीं मानी। उसने ट्रैक्टर जप्त कर खनिज विभाग को इसकी सूचना दे दी। अब खनिज विभाग द्वारा ट्रैक्टर में भरी बजरी के वजन के आधार पर जुर्माना वसूल किया जाएगा।
गंगापुर के व्हाट्स एप ग्रुप में पकड़े गए ट्रेक्टरों को डिप्टी का बताते हुए कमेंट किए गए हैं
जीपीएस से हो रही थी ट्रेक्टरों की ट्रेकिंग
दोनों ट्रैक्टर में जीपीएस लगा हुआ था और उनकी ट्रैकिंग की जा रही थी।इनके थाने पहुंचने की जानकारी इनके मालिक लोगों तक पहुंच गई। डिप्टी के सुबह-सुबह थाने पहुंचने और ट्रेक्टर छुड़वाने के प्रयासों से मामले ने और तूल पकड़ लिया। गंगापुर के कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दोनों ट्रैक्टरों को डिप्टी के ट्रैक्टर बताते हुए कमेंट किए जाने लगे। पकड़े गए दोनों ट्रैक्टर किसी देवा खटीक के बताये जा रहे हैं और यह देवा डिप्टी का परम् मित्र बताया जा रहा है। दोनों ट्रैक्टर जोधपुर पासिंग है।
गंगापुर सीआई फूलचंद ने बताया कि सोमवार को आशाहोली गांव के पास अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर पकड़े थे।इनको थाने लेकर आए दोनों ट्रैक्टरों में जीपीएस लगा हुआ था जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही थी। दोनों ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट नहीं है। इनके चेचिस नंबर के आधार पर इनके मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है मलिक का पता लगेगा और कागजात सामने आएंगे तो स्थिति क्लियर होगी। जब डिप्टी साहब को ट्रैक्टर पकड़े जाने का पता चला तो वह थाने पर आए थे।मैंने ट्रैक्टर छोड़ने के लिए मना कर दिया।
गंगापुर डिप्टी रितेश पटेल ने बताया कि गंगापुर सीआई ने अवैध बजरी से ट्रैक्टर पकड़े थे लेकिन मेरे इतने बुरे दिन भी नहीं आए कि मैं ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए जाऊं। ट्रैक्टर मालिक को मेरा मित्र बताया जा रहा है गंगापुर क्षेत्र में कई लोग मेरे परिचित है।सीआई कोई काम नहीं करना चाहता इसलिए बेवजह की बातें हैं। रोजनामचे में कार्रवाई के रिकॉर्ड दर्ज हैं। इस क्षेत्र में ज्यादातर करवाई मैं और मेरी टीम ने की है।
[ad_2]
Source link