[ad_1]
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक बार फिर अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर ऐक्शन शुरू होने जा रही है। फरीदाबाद के सिही गांव में फिरनी की जमीन पर अवैध निर्माण करने को लेकर 40 लोगों को तोड़फोड़ का नोटिस दिए जाने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को सिही गांव के लोग फरीदाबाद नगर निगम की इस कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास से मिले थे। लोगों ने अपने निर्माण को सही बताकर निगमायुक्त से तोड़फोड़ की कार्रवाई रोकने का आग्रह किया है।
नगर निगम ने अवैध निर्माण को लेकर 2 अगस्त को फिरनी के आस-पास रहने वाले करीब 40 लोगों को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दिया था। इस अवैध निर्माण को हटाने की समयसीमा सोमवार को समाप्त हो गई थी। इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए लोगों ने नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर निगमायुक्त को बताया कि उनका 70 साल से अपनी जमीन पर कब्जा है।
अवैध कब्जे हटाने के लिए दिया एक माह का समय
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा जमीन अधिग्रहित करने से पहले वे लोग अपने घर बनाकर यहां रह रहे हैं। अब अचानक उन्हें नोटिस भेज दिया गया है। इस पर निगमायुक्त ने लोगों को निगम के ओल्ड फरीदाबाद जोन के संयुक्त आयुक्त के पास भेज दिया। संयुक्त आयुक्त ने लोगों को एक माह के अंदर कब्जे हटाने के लिए समय दिया है।
सिही गांव निवासी सतीश कौशिक ने बताया कि उनके पास अपनी जमीन के दस्तावेज हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन से 10 फीट की दूरी पर उनकी जमीन है। फिरनी से आने-जाने में भी लोगों को कोई समस्या नहीं हो रही है न ही उनका कोई कब्जा है। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि यह एकतरफा फैसला है। उनकी बातोें को गंभीरता से सुना जाना चाहिए।
[ad_2]
Source link