[ad_1]
झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ मंगलवार से फिर शुरू होगी। स्थगित की गई दौड़ की नई तिथियां भी जारी कर दी गई हैं। एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक के मुताबिक, जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 3 सितंबर को होनी थी, अब वे प्रतिदिन तीन-तीन हजार की संख्या से 10-11 सितंबर की शारीरिक परीक्षा में शामिल होंगे।
नई तिथियां जारी
वहीं जिन अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा चार सितंबर को होनी थी, उन्हें भी तीन-तीन हजार की संख्या से बांटकर 12-13 सितंबर की परीक्षा में शामिल किया जाएगा। इधर, परीक्षा अब सात नहीं, छह सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। इनमें रांची स्मार्ट सिटी, झारखंड जगुआर रांची, पुलिस केंद्र गिरिडीह, जेएपीटीसी पदमा (हजारीबाग), सीटीसी मुसाबनी (जमशेदपुर), जैप-9 साहिबगंज शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 22 अगस्त से 2 सितंबर तक चली शारीरिक दक्षता परीक्षा में 13 अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। अब तक चार लाख अभ्यर्थियों में 1,87,794 अभ्यर्थी परीक्षा शामिल हुए हैं। इनमें 1,17,031 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं 1.14 अभ्यर्थियों की दौड़ बाकी है।
पलामू केंद्र के अभ्यर्थी अन्य सेंटरों पर दौड़ेंगे
पलामू के चियांकी एयरपोर्ट सेंटर को रद्द कर दिया गया है। यहां के अभ्यर्थियों को छह अन्य केंद्रों में होने वाली दौड़ में समाहित किया जाएगा। वहां के शेष बचे अभ्यर्थियों की परीक्षा 3 से 9 सितंबर तक होनी थी। लेकिन अब अलग-अलग केंद्र पर 19 और 20 सितंबर को दौड़ाया जाएगा।
शारीरिक परीक्षा को लेकर केंद्रों में अब ये बदलाव
● हर केंद्र पर रोज तीन हजार अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होंगे
● किसी भी परिस्थिति में दौड़ सुबह नौ बजे के बाद नहीं होगी
● केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में ऑक्सीमीटर और रक्तचाप मापने वाली मशीन रहेंगी
● अभ्यर्थी को सांस या अन्य बीमारी तो पहले डॉक्टर से परामर्श जरूरी
● हृदय गति तेज रहने की शिकायत हो, दौड़ने में परेशानी होती है तो चिकित्सा जांच जरूरी
[ad_2]
Source link