[ad_1]
खंडेला में पलसाना रोड पर स्थित गणेश मंदिर खंडेला धाम में मेले का समापन हुआ। गणेश मंदिर में कस्बे सहित अन्य स्थानों से श्रद्धालुओं ने आकर गणेश जी महाराज के दर्शन कर मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की। मंदिर कमेटी की ओर से मेले को लेकर विशेष व्यवस्थाए
.
मेले में करीब 2 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
पदयात्री पहुंचे, मांगी मनोकामनाएं खंडेला धाम के मैनेजिंग ट्रस्टी पुरुषोत्तम गुप्ता ने बताया कि मेले में पलसाना और आसपास से कई पदयात्री गणेश जी के मंदिर पर पहुंचे। गणपति बप्पा की आरती में शामिल होकर मनोकामनाएं मांगी। मेले में सभी तरह के झूले, बच्चों के झूले, खाने पीने के सामान, मणिहारी के सामान एवं प्रसाद आदि की सैंकड़ों दुकानें और स्टाल लगी हुई थी।
मनोकामना पूरी होने के लिए बांधे जाते है नारियल मंदिर की मुख्य विशेषता यह है कि मंदिर में सैकड़ों की संख्या में नारियल बंधे हुए हैं। श्रद्धालुओं द्वारा अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए यह नारियल बांधे जाते हैं। रोज श्रद्धालुओं द्वारा नारियल मनोकामना पूरी होने पर फोड़कर प्रसाद वितरित किया जाता है। मंदिर परिसर में गणेश जी महाराज के मन्दिर के साथ-साथ अन्य 37 कुलदेवी सहित शिव भगवान, भैरव जी का मन्दिर ॐ की आकृति में बने हुए हैं।
इस अवसर पर खण्डेला-धाम के मैनेजिंग ट्रस्टी पुरुषोत्तम गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी गुप्ता (झालाणी), आजीवन संरक्षक एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हंसा गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र खण्डेलवाल, शशि किरण गुप्ता, राष्ट्रीय महामन्त्री राम कृष्ण आकड, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशा खण्डेलवाल, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री रश्मि खण्डेलवाल (बडाया), स्नेह खण्डेलवाल, वीरेन्द्र कुमार मामोडिया, वेद विद्यालय समिति के संयोजक राम शरण नाटाणी, आजीवन संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष बी एल दुसाद,पूर्व उपाध्यक्ष गोकुल चंद चौधरी, पूर्व महामंत्री सुरेश कुमार गोटेवाला, पूर्व कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद केदावत, पूर्व संयुक्त मंत्री इन्द्रा खण्डेलवाल, सुधीर खण्डेलवाल, राकेश खण्डेलवाल, करूणा गुप्ता, संतोष दुसाद, कृष्णा गुप्ता, हर्षिता खारवाल, अशोक चौधरी, मुकेश कुमार खण्डेलवाल समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
[ad_2]
Source link