[ad_1]
कीव, एजेंसी। यूक्रेन ने सोमवार को आरोप लगाया कि रूस युद्ध में ईरानी मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि रूस के अंदर सैन्य गोदामों को निशाना बनाया जाए।
यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा, हम पश्चिमी साझेदार देशों से अपील करते हैं कि वे हमें रूसी गोदामों को निशाना बनाने के लिए उनके द्वारा दिए गए हथियारों का उपयोग करने दें। उन्होंने कहा कि संदेह है कि ईरान ने रूस को बैलिस्टिक मिसाइलें प्रदान की हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने अपने सहयोगी देशों से कहा है कि उसका मानना है कि ईरान ने रूस को कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें भेजी हैं। वहीं, ईरान ने रूस को मिसाइल देने की खबरों को ‘मनोवैज्ञानिक युद्ध करार दिया है।
[ad_2]
Source link