[ad_1]
जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही अस्पताल के स्टाफ को भी प्रशिक्षित कराएं। जिससे आपात स्थिति में तत्परता से अग्नि दुर्घटना को रोका जा सके। इसके लिए समय-समय पर निरीक्ष
.
ये निर्देश अपर कलेक्टर अंजू कुमार ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में दिए। सोमवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में श्रमिकों के पात्रता पर्ची बनाने के काम को जल्द से जल्द पूर्ण करने पर बल दिया गया। अपर कलेक्टर ने कहा जनपद पंचायतों के सीईओ और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विशेष रूचि लेकर अभियान बतौर यह काम कराएं।
बैठक में फसल गिरदावरी, गणेश महोत्सव के तहत स्थापित की गईं प्रतिमाओं व पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रतिमा विसर्जन स्थल एवं सीएम हेल्पलाइन की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिले के सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
[ad_2]
Source link