[ad_1]
कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देश के बाद बस स्टैंड को व्यवस्थित करने की शुरूआत नगरपालिका ने कर दी है, जहां बाहर के लोगों को बस स्टैंड के रंगरोगण के लिए बुलाया गया है। वहीं बस स्टैंड के पुराने यात्री प्रतिक्षालय के जर्जर हिस्से को गिराने की कार्रवाई सोमवा
.
दशकों से बदहाल बालाघाट बस स्टैंड के सूरते हाल को बदलने में नपा जुट गया है। नपा ने बस स्टैंड के पुराने यात्री प्रतिक्षालय के जर्जर भाग को गिराकर, शेष भवन की मरम्मत कर वहां व्यवस्थित यात्री प्रतिक्षालय बनाने के लिए खाका तैयार कर लिया है।
यात्री प्रतिक्षालय भवन के जर्जर हिस्से को नपा ने गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एक जानकारी के अनुसार बालाघाट बस स्टैंड के कायाकल्प अभियान के लिए नगरपालिका ने लगभग 10 लाख का बजट बनाया है।
वहीं बस स्टैंड में तात्कालिक रूप से बस स्टैंड को व्यवस्थित बनाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर यातायात का दबाव कम करने के लिए एग्जिट और एंट्री पाईंट को पायलट के रूप में शुरू करने और यात्री प्रतिक्षालय में यात्रियों के बैठने सहित पर्याप्त रोशनी के कार्य करने पर अमल करना शुरू कर दिया है।
[ad_2]
Source link