[ad_1]
धनबाद – कोलकाता आरजी कर अस्पताल में घटी घटना के विरोध में आज धनबाद सोसाइटी ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिस्ट (डीएसओजी) की ओर से धनबाद के गाँधी सेवा सदन में सत्याग्रह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आईएमए,इनर व्हील क्लब, रोटरी क्लब, कैमिस्ट एंड
.
फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया (FOGSI), तीरंदाजी संघ सम्मिलित हुआ। डीएसओजी से सचिव डॉ नेहा झा प्रियदर्शनी ने कहा कि कोलकाता की घटना को लेकर आज 30 दिन हो चुके हैं और अभीतक पीड़िता को न्याय नही मिला है। इस मामले की जाँच भले ही सीबीआई कर रही है पर साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की जा रही है और शायद इस पुरे प्रकरण में कुछ दबँग लोग भी शामिल हैं जिसे राज्य सरकार बचाने की कोशिश कर रही है। जबकि वहाँ की मुख्यमंत्री एक महिला है और उनके सलाहकार के द्वारा जो बाते कही गई है वह इससे साफ़ पता चलता है की वहाँ की सरकार की मंसूबा साफ़ है और इसका पुरे देश में घोर निंदा की जा रही है।
डॉ शिवानी झा ने कहा की क़ानून में और कड़े प्रावधान करने की जरूरत है ताकि फिर कोई ऐसी घटना को दोहराने की हिमाकत करने से पहले दस बार सोचे। उन्होंने भविष्य में एक बार फिर से कार्य बहिष्कार का संकेत भी दे दिया है। अगर फ़ास्ट कोर्ट के तहत पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो देश में सभी डॉ एकजुट होकर आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होना होगा।
[ad_2]
Source link