[ad_1]
दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को कहा कि 11 सितंबर की शाम और 12 सितंबर की सुबह दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके और उसके आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। DJB ने इसकी वजह रखरखाव के काम को बताई है। जल बोर्ड के बयान के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों में ओखला स्टाफ क्वार्टर, होली फैमिली अस्पताल, गांधी कैंप, हरकेश नगर, सी-लाल चौक, गिरी नगर और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।
दिल्ली जल बोर्ड ने बयान में बताया है कि सी-लाल चौक ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 की आउटलेट लाइन पर 500 मिमी व्यास का फ्लोमीटर लगाने का काम 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक प्रस्तावित है। ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को पहले से पानी जमा कर लेने की सलाह है। दिल्ली जल बोर्ड ने यह भी कहा है कि केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से पानी के टैंकर मंगाए जा सकते हैं।
एक दिन पहले ही दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में पीने का पानी नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि सीवर और ड्रेनेज सिस्टम जाम पड़े हैं और गंदगी चारों तरफ फैली हुई है। स्वास्थ्य सुविधाओं का भी अभाव है। नेता प्रतिपक्ष ने सदर विधानसभा की दया बस्ती जेजे कॉलोनी का दौरा किया था।
विजेंद्र गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार ने वादा किया था कि वह इन कॉलोनियों की हर झुग्गी में कनेक्शन देकर पीने का स्वच्छ पानी मुहैया कराएगी, लेकिन यह झूठ निकला। इन कॉलोनियों के कम्युनिटी नल में भी रोज पानी नहीं आता। झुग्गीवासियों को फ्री बिजली उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, लेकिन यह वादा भी हवा हवाई साबित हुआ। लोग शिकायतें कर रहे हैं कि राशन कार्ड में नए सदस्यों के नाम नहीं जोड़े जा रहे हैं, जिसके चलते राशन लेने में उन्हें दिक्कत आ रही है।
[ad_2]
Source link