[ad_1]
5 करोड रुपए की रंगदारी मांगने के लिए सरेआम हाईवे किंग होटल दिल्ली रोड पर बैखोफ अपराधियों ने 32 राउंड गोलियां चलाकर खुलेआम रेस्टोरेंट मालिक को धमकी देने के मामले में पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भजनलाल नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार जुबानी हमला बो
.
अपराधियों में सरकार और पुलिस का कोई भय नहीं- खाचरियावास
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 5 करोड रुपए की रंगदारी मांगने के लिए सरेआम हाईवे किंग होटल दिल्ली रोड पर बैखोफ अपराधियों ने 32 राउंड गोलियां चलाकर खुलेआम रेस्टोरेंट मालिक को धमकी दी और सरकार को भी चुनौती दे दी। इस राज्य में अपराधियों को राजस्थान सरकार और पुलिस का कोई भय नहीं है।
विधायक तक सुरक्षित नहीं- खाचरियावास
खाचरियावास ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता दहशत के साए में जी रही है, कोई सुरक्षित नहीं है, खुलेआम गोलीबारी चौथ वसूली धमकी देकर अपहरण करके पैसे वसूल करना और हत्या लूट डकैती अपहरण और बलात्कार रोजमर्रा की घटनाएं हो गई हैं। आम आदमी परिवार के साथ हाईवे पर गाड़ी लेकर जाने में डरने लगा है, पुलिस, मंत्री, मुख्यमंत्री किसी के पास जनता की सुध लेने की फुर्सत नहीं है। राजस्थान की पूरी सरकार सैर सपाटा कर रही है। राजस्थान में बाहर के बदमाश जयपुर सहित पूरे प्रदेश में खुलेआम गोलीबारी कर रहे हैं, यहां तक की विधायक तक सुरक्षित नहीं है।
आदमी की सुरक्षा कौन करेगा? – खाचरियावास
उन्होंने कहा- राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री और राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ जापान में घूम रहे हैं, जिस वक्त प्रदेश में खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ रही हो, अजमेर में बाढ़ से बचने के लिए सेना को उतारना पड़ा हो, ऐसे समय में जब राजस्थान में हालत खराब है तब मुख्यमंत्री को अपनी यात्रा को 15 दिन टाल देना चाहिए था। जापान घूमने के लिए यदि वह 15 दिन बाद चले जाते तो कोई जमीन फटने वाली नहीं थी। खाचरियावास ने कहा कि यदि इसी प्रकार गोलियां चलती तो आम आदमी की सुरक्षा कौन करेगा?
[ad_2]
Source link