[ad_1]
अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव लगातार रोमांचक होता जा रहा है. अब डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने कमला हैरिस और ट्रंप के बीच मंगलवार को होने वाली पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट से पहले एक ऐसा बयान जारी किया, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं.
राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन के दौरान मिलानिया ने बाइडेन सरकार पर निशाना साधा है. मेलानिया ने अमेरिका में बढ़ती महंगाई को लेकर बाइडेन प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को चुप कराने की कोशिश की गई है.
मेलानिया ने कहा कि 2020 के चुनाव के नतीजों ने अमेरिकियों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल कर रख दी है. हमारा जीवन स्तर, खाने पीने के सामानों की कीमत, सुरक्षा, गैसोलीन यहां तक की जिओ पॉलिटिकल लैंडस्केप को भी खूब प्रभावित किया है.
यहां तक की मेलानिया ने यह भी दावा कर दिया कि अमेरिका में बोलने की आजादी पर भी पाबंदियां लगाई जा रही है. आज अमेरिका जितना विभाजित है उतना पहले कभी नहीं था. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि व्यक्ति की स्वतंत्रता के सामने ढेर सारी चुनौतियां हैं. ठीक इसी तरह उनके पति को भी चुप करने की कोशिश की गई.
डोनाल्ड ट्रंप के 2020 में चुनाव हारने के बाद से ही मेलानिया बेहद कम नजर आईं थी. रिपब्लिकन पार्टी के वार्षिक सम्मेलन में भी वह शामिल तो हुई थी, लेकिन सार्वजनिक तौर पर चुनाव को लेकर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की थी.
चुनावी प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन में भी उनकी पत्नी मेलानिया नजर नहीं आई थी, जिसको लेकर ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे बहुत खुशी होगी अगर वह मेरे कैंपेन में एक्टिव होती. अपने इंटरव्यू में ट्रंप ने यह भी कहा था कि मेलानिया को अमेरिका की चिंता है और देश के लिए जो भी चीज आवश्यक होगी वह जरूर करेगी.
डोनाल्ड ट्रंप की तीन शादियों से 5 बच्चे हैं और मेलानिया से उनकी शादी साल 2005 में हुई थी, जिनसे एक बेटा भी है. उसका नाम बैरन ट्रंप है.
Published at : 09 Sep 2024 05:29 PM (IST)
विश्व फोटो गैलरी
विश्व वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link