[ad_1]
Zakir Naik on Waqf Amendment Bill: भारत से भागकर मलेशिया में छुपे जाकिर नाइक ने एक बार फिर जहरीला बयान देकर भारत के मुसलमानों को भड़काने का प्रयास किया है. जाकिर नाइक ने रविवार, 8 सितंबर को वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया. अपने इस पोस्ट में जाकिर नाइक ने वक्फ संशोधन विधेयक को बुरा बिल कहा और इसे पारित न होने देने के लिए आवाज उठाने की सलाह दी.
भारत के मुसलमानों को संबोधित करते हुए जाकिर ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक ‘वक्फ की पवित्र स्थिति का उल्लंघन’ है. नाइक ने कहा, ‘अगर हम इस विधेयक को पारित होने देते हैं तो हम अल्लाह के क्रोध और आने वाली पीढ़ियों के अभिशाप को सहन करेंगे.’ देश के मुसलमानों से वक्फ संशोधन विधेयक को रोकने का आह्वान करते हुए जाकिर नाइक ने कहा कि भारत में कम से कम 50 लाख मुसलमानों को वक्फ संशोधन विधेयक की अस्वीकृति को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजना चाहिए. नाइक की पोस्ट में कहा गया, ‘आइए वक्फ की पवित्रता की रक्षा के लिए एक साथ खड़े हों और भावी पीढ़ियों के लिए इसका संरक्षण सुनिश्चित करें.’
जाकिर नाइक ने भारत के मुसलमानों से क्या कहा?
जाकिर नाइक ने अपने पोस्ट में लिखा, भारतीय वक्फ संपत्तियों को बचाएं, वक्फ संशोधन विधेयक को खारिज करें. जाकिर नाइक ने इसके लिए हदीस का हावाला दिया है. जाकिर ने कहा कि अल्लाह के दूत ने कहा है कि अगर लोग कुछ बुराई देखते हैं लेकिन उसे नहीं बदलते हैं तो जल्द ही अल्लाह उन सभी पर अपनी सजा भेजेगा. इस विधेयक को रोकने के लिए जाकिर नाइक ने भारत के 50 लाख मुसलमानों को एक साथ आने का अह्वान किया है.
जाकिर नाइक पर भारत में कई केस दर्ज
जाकिर नाइक के भड़काऊ भाषणों से प्रभावित होकर बंग्लादेश में एक युवक ने आतंकी हमले को अंजाम दिया था. इसी के बाद भारत सरकार ने जाकिर नाइक के खिलाफ जांच करनी शुरू की थी, जिसके बाद यह कई संदिग्ध मामलों में संलिप्त पाया गया था. भारत सरकार की तरफ से नकेल कसने के बाद यह सऊदी अरब और बाद मलेशिया में जाकर छुप गया है. इसके खिलाफ भारत में कई आपराधिक मुकदमे दायर हैं.
यह भी पढ़ेंः ‘जाकिर नाइक को… हम आतंकवाद को बढ़ावा कतई नहीं देंगे’, भारत को सौंपने के सवाल पर क्या बोले मलेशिया के पीएम
[ad_2]
Source link