[ad_1]
बैठक के बाद मौजूद सरपंच एसोसिएशन पदाधिकारी व सदस्य।
हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिला के पिहोवा विधानसभा से भाजपा पार्टी ने कवलजीत अजराना को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। जिसे लेकर पिहोवा हलके में बाहरी उम्मीदवार को टिकट देने पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष बना हुआ है। कार्यकर्ता बाहरी उम्मीदवार का
.
दोबारा की जाएगी बैठक
पिहोवा हलके के दर्जनों सरपंच शामिल हुए और विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को एसोसिएशन का समर्थन देने को लेकर चर्चा की गई। गांव सरस्वती खेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि राजीव कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यह मीटिंग विधानसभा चुनाव में किस पार्टी के उम्मीदवार को सरपंच एसोसिएशन का समर्थन दिया जाए को लेकर बुलाई गई थी। उन्होंने बताया कि विचार विमर्श करने के बाद यह नतीजा निकला कि दोबारा से एक मीटिंग बुलाई जाएगी।
सभी सदस्य भाजपा के बड़े नेता के संपर्क में
बैठक में इस्माईलाबाद सरपंच एसोसिएशन के सरपंचों को भी बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरपंच एसोसिएशन के सभी सरपंच यह फैसला लेंगे कि वह पिहोवा विधानसभा से किस पार्टी के उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगे। सूत्रों के मुताबिक भाजपा के घोषित प्रत्याशी से नाराज सरपंच एसोसिएशन के सभी सदस्य भाजपा के बड़े नेता के संपर्क में है।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में गांव मोरथली सरपंच बिल्ला, गांव हरिगढ़ भोरख सरपंच बबलू काजल, गांव ईशाक सरपंच शैलेंद्र, गांव बाखली सरपंच बलजीत, गांव सैयाना सैदा सरपंच गैटी, गांव रामगढ़ रोड जेपी मैहला सरपंच प्रतिनिधि, गांव सयोंसर संदीप मोर सरपंच, गांव गुलड़ेहरा महावीर गुलडेहरा सरपंच प्रतिनिधि, गांव अरनैचा रामलाल सरपंच, डेरा फतेह सिंह अवनीत वड़ैच सरपंच प्रतिनिधि आदि सरपंच मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link