[ad_1]
तीन दिन पहले घर से लापता हुए एक फास्टफूड संचालक युवक की लाश आज मानसरोवर झील में तैरती मिली। इधर से गुजर रहे लोगों ने जब पानी के ऊपर एक लाश तैरती देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक के शव को पानी बाह
.
मृतक ईश्वर उर्फ सोनू ( फाइल फोटो )
मामला शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र की मानसरोवर झील में आज एक युवक का तैरता हुआ शव देखकर इधर से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डेडबॉडी को झील से निकलवा कर महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में भिजवाई। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान वैभव नगर में रहने वाले ईश्वर खुशलानी उर्फ सोनू (33 ) के रूप में की।मृतक की कॉलेज सर्कल के पास सोनू पेटिस के नाम से फास्ट फूड की शॉप है।
झील में तैरता युवक का शव
बताया जा रहा है कि सोनू 3 दिन से अपने घर से लापता था। उसकी पत्नी ने गायत्री देवी ने सोनू की गुमशुद की रिपोर्ट भी कोतवाली में दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि सोनू ने अपने व्यापार के लिए कुछ लोगों से ब्याज पर रुपए उधार लिए थे और उन्हीं के तकाजे से परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया है। सोनू शुक्रवार दोपहर को अपने घर से शॉप जाने के लिए निकला था। शाम करीब पांच 5:30 बजे के आसपास उसकी पत्नी ने जब सोनू को फोन किया तो उसने कॉल कट कर दी , बाद में जब पत्नी ने शॉप पर पता किया तो कर्मचारियों ने बताया कि वो आज शॉप पर भी नहीं आया था। उसके बाद शनिवार को सोनू की पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करवाई थी।
पोस्टमार्टम के दौरान मोजूद परिजन और थाना पुलिस
पुलिस और परिजन सोनू की तलाश कर ही रहे थे कि आज प्रताप नगर थाना क्षेत्र की मानसरोवर झील में एक युवक का तैरता हुआ शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची और जब सोनू के परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया तो उन्होंने उसकी पहचान सोनू उर्फ ईश्वर खुशलानी के रूप में की। पति का शव देखते ही पत्नी गश खाकर बेहोश हो गई। मृतक के 3 साल का एक बेटा है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया और मृतक के मामा प्रकाश सिंधी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
[ad_2]
Source link