[ad_1]
मुंबई40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी रियलमी बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन 13 सितंबर को ‘रियलमी P2 प्रो’ लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 50MP कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी मिलेगी। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में IP65 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस फैसिलिटी दी गई है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 18,000 रुपए हो सकती है।
कंपनी ने अभी इसके सभी स्पेसिफिकेश जारी नहीं किए हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके कई फीचर्स लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम रियलमी P2 प्रो 5G के फीचर्स शेयर कर रहें हैं।
रियलमी P2 प्रो 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : रियलमी के इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स और रेजोल्यूशन 2400×1080 है।
- कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए रियलमी P2 प्रो 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50MP+5MP का सोनी LYT OIS कैमरा कंपनी और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दे सकती है।
- प्रोसेसर: स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। कंपनी का दावा है कि कर्व्ड डिस्प्ले सेगमेंट में यह सबसे फास्ट फोन है।
- बैटरी : कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि पावर बैकअप के लिए रियलमी P2 प्रो 5G में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी मिलेगी। दावा है कि 5 मिनट की चार्जिंग में 1.5 घंटा गेमिंग हो सकता है।
- रैम और स्टोरेज: रियलमी P2 प्रो स्मार्टफोन में कंपनी दो रैम- 4GB और 6GB और दो स्टोरेज- 128GB और 256GB का ऑप्शन दे सकती है। स्मार्टफोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।
[ad_2]
Source link