[ad_1]
जैसलमेर। कोबरा सांप को रेस्क्यू करते हरीश चौधरी।
जैसलमेर के बासनपीर गांव के एक ट्यूबवेल पर 5 फीट लंबा कोबरा सांप करीब 7 दिन से पत्थरों के नीचे फंसा मिला। ट्यूबवेल मालिक नरपत सिंह ने स्नेक कैचर हरीश चौधरी को थईयात गांव से बुलाया। मौके पर आए स्नेक कैचर हरीश चौधरी ने मौके पर पहुंचकर पत्थरों की पट्टियो
.
स्नेक कैचर हरीश चौधरी ने बताया- किसान नरपत सिंह के ट्यूबवेल पर 5 फीट लंबा कोबरा सांप 7 दिन पहले नजर आया था। इसके बाद से सभी परेशान थे। दरअसल, कोबरा सांप ट्यूबवेल पर रखी पत्थरों की पट्टियों के बीच फंसा नजर आया। तब ट्यूबवेल मालिक ने इसे रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर को बुलाया।
5 फीट लंबे कोबरा सांप को रेस्क्यू करते स्नेक कैचर।
स्नेक कैचर हरीश चौधरी ने बासनपीर गांव पहुंच कर ट्यूबवेल पर रखी पत्थर की पट्टीयां आदि हटाकर सांप को रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू किए। आखिरकार 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया गया। सांप को रेस्क्यू करने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। स्नेक कैचर हरीश चौधरी ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। हरीश ने बताया कि बरसात के मौसम में सांपों के बिलों में पानी भर आया है। ऐसे में ये बाहर निकल आए हैं और भोजन की तलाश में आवासीय इलाकों में घुस आए हैं। हमें इन सांपों को मारना नहीं चाहिए बल्कि इनको सुरक्षित जंगल में छोड़ देना चाहिए। ये हमारे पर्यावरण के लिए काफी लाभदायक है।
[ad_2]
Source link